RANIGANJ-JAMURIAराजनीति

ब्लाक अध्यक्ष सुकुमार को बधाइयों का तांता

सुकुमार भट्टाचार्या को सम्मानित करते कार्यकर्ता

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य को बनाए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा बधाई देने का तांता लगने लगा।जामुडिया ब्लाक दो के तहत पडने वाले सभी 8 अंचल क्रमशःकेन्दा,बहादुरपुर,तपसी,परसिया,हिजलगोडा,श्यामला,डोबराना,चिचुडिया अंचल के तृणमूल कांग्रेस नेता एव समर्थकों द्वारा ब्लाक अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य के छोरा अस्पताल के पास स्थित आवास में जाकर बधाई दिया गया।इस दौरान समर्थकों द्वारा फूलों का माला पहना,गुलदस्ता देकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।वही सुकुमार भट्टाचार्य के ब्लाक अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही समर्थकों द्वारा लगातार जमकर पटाखे फोड़े जा रहें तथा आतिशबाजी किया जा रहा है।

सभी को एकजुट कर करूंगा कार्य ः सुकुमार

जामुडिया ब्लाक दो अध्यक्ष बनाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस नेता सुकुमार भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए सभी को एकजुट करते हुए आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है।उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर गुटबाजी दुर करते हुए पार्टी संगठन को जमीनी स्तर से और अधिक मजबूत करने का काम किया जाएगा।वहीं आगामी वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा जिस किसी को उम्मीदवार बनाया जाएगा उसे जितना प्राथमिक लक्ष्य होगा।उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमों ममता बनर्जी तथा जिला नेतृत्व द्वारा ब्लाक अध्यक्ष बनाकर जो भरोषा किया गया है उसपर खरा उतरने के लिए जामुडिया विधानसभा सीट को जिताकर तौफा स्वरूप भेंट किया जाएगा।वही सभी पुराने नए तृणमूल कांग्रेस कर्मी समर्थकों को साथ लेकर पार्टी हित में काम करने पर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *