BusinessDURGAPURPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

अंडाल से 7 दिन मिले विमान सेवा ः अजय

उत्तर पूर्व के लिए भी शुरू हो उड़ान
ajay khetan

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया ः अंडाल एयरपोर्जाट से सातों दिन विमानसेवा तथा उत्तर पूर्व के लिए विमानसेवा शुरू करने के लिए मुड़िया चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव अजय कुमार खेतान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव तथा राज्य के परिवहन सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से पूर्व तरह की विमान सेवा फिर से शुरू की जाये। इसके साथ ही उत्तर पूर्व से जोड़ने के लिए गुवाहाटी, बागडोगरा, अगरतला के लिए विमान सेवा शुरू की जाये। एयरपोर्ट से सेवायें पूरी तरह से शुरू होने पर इस क्षेत्र के उद्योगपतियों, व्यापारियों के साथ विद्यार्थियों तथा इलाज के लिए बाहर जानेवाले मरीजों को भी सुविधा होगी।

Leave a Reply