राहत इंदौरी की श्रद्धांजलि सभा 26 को
प्रदेश चेयरमैन से मिले गुलाम सरवर


बंगाल मिरर, आसनसोल ः तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की ओर से मशहूर शायर डा. राहत इंदौरी की श्रद्धांजलि सभा आगामी 26 सितंबर को रवीन्द्र भवन में आयोजित की जायेगी। यहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री सह अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश चेयरमैन सिद्दिकुल्लाह चौधरी उपस्थित रहेंगे।

इसे लेकर जिला चेयरमैन गुलाम सरवर ने रविवार को कोलकातमें सिद्दिकुल्लाह चौधरी से मुलाकात की। अल्पसंख्यक का दायित्व मिलने के बाद जिले में उन्होंने क्या कार्य किये हैं, इसकी रिपोर्ट भी सौंपी। सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने निर्देश दिया कि जिले में शीघ्र ही कमेटी का विस्तार कर सदस्यता अभियान चलाये।