नौकरी के रास्ते बंद कर रही मोदी सरकार
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आइएनटीटीयूसी द्वारा राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में रविवार को शहर में जुलूस निकालकर विरोध जताया गया। जुलूस हट्टन रोड मोड़ से शुरू होकर शहर की परिक्रमा कर समाप्त हुआ। इसमें शामिल यूनियन नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि केन्द्र सरकार देश को बेच रही है। सरकारी कंपनियों को बेच रही है। युवाओं के लिए नौकरी के रास्ते बंद कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा केंद्र में शासन में आई, इससे पूर्व आसनसोल में जब प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया था तो उन्होंने कहा था कि एक कोरोड बेरोजगारों को नौकरी दिया जाएगा उनके इस कथन में में लोग भ्रमित होकर उन्हें वोट दे दिया है।
इस कथन के बाद उन्होंने धीर-धीरे केंद की भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण करते हुए उसे बचने लगी। निजीकरण के कारण कोरोडो लोग बेरोजगार हो जारहे है। निजीकरण के नाम पर अडानी और अम्बानी को सरकारी संस्था बेची जा रही है।
देश मे जो आज कोरोना से लोग त्रस्त है उसे केंद्र सरकार यदि चाहती तो रोक जा सकता था, लेकिन उस समय पर मध्यप्रदेश में तख्ता पलट कर में मशगूल थी जिसके कारण आज कोरोना देश मे महामारी का रूप धारण कर ली है। उन्होनें अंत मे कहा कि विश्व में ममता सरकार द्वारा चलाया गया कन्याश्री और सबुज साथी योजना को मान्यता दिया है। तृणमूल गरीबों की सरकार है और जाति, धर्म मे भेदभाव किये बगैर जनता के हित में हमेशा कार्य करती है।