पुजारियों को दीदी का तोहफा, मिलेगा भत्ता और मकान
बंगाल मिरर, कोलकाता ः राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(दीदी) अब राज्य के पुरोहितों (पुजारियों) पर मेहरबान हुयी है। अब पुजारियों को दीदी ने तोहफा दिया है, गरीब सनातनी ब्राह्मणों को मासिक भत्ता और मकान मिलेगा। उन्होंने सोमवार को पुजारियों के लिए तोहफा दिया, उनके भत्ता और मकान देने की घोषणा की।
राज्य सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने एेलान किया कि राज्य में 8000 पुजारियों को एक हजार रुपये मासिक भत्त दिया जायेगा। अगले माह से ही इसकी शुरुआत हो जायेगी। वहीं बांग्ला आवास योजना के तहत पुरोहितों का आवास भी बनाया जायेगा।
आर्थिक रूप से कमजोर सनातनी ब्राह्मणों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कोरोना से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने बांग्ला मेरी मातृभाषा है लेकिन अन्य भाषाओं का भी सम्मान करती हूं। मुझे गर्व है कि राज्य में कई भाषाओं को मान्यता दी गयी। हिन्दी अकादमी का गठन किया गया।