महासचिव बनने पर गुलाम को बधाइयों का तांता


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के बोरो चेयरमैन सह टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के जिला चेयरमैन गुलाम सरवर उर्फ लड्डन को जिला कमेटी में सचिव से महासचिव बनाया गया है। इसके बाद उन्हें बधाइयो का तांता लगा हुआ है।

विभिन्न चलते कार्यकर्ताओं ने सम्मानित करने के लिए आ रहे हैं। मिल्लत कब्रिस्तान कमेटी कुमारपुर के सिराज राजदान, मो.अशफाक, मो. नसरत आदि ने सम्मानित किया। वही शाम में जहांगीर मोहल्ला के युवकों ने उन्हें सम्मानित किया। इसके पहले धादका के संजय राय, लक्ष्मण यादव आदि के नेतृत्व में सम्मानित किया गया था।