ASANSOLASANSOL-BURNPURPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

मेयर के स्वास्थ्य के लिए घाघरबुढ़ी में पूजा अर्चना

Photo by rahul Tiwari

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल: आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर शिल्पांचलवासी प्रार्थना और दुआ कर रहे हैं।  सोमवार को शिल्पांचल में आस्था का केंद्र घाघरबुढ़ी मंदिर में उनके समर्थकों ने पूजा अर्चना की । इस दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता संजय सिंह, प्रमोद सिंह आसनसोल बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता काली पहाड़ी के सिकंदर प्रसाद मिंटू सिंह आदि मौजूद थे।

 सोशल मीडिया पर भी उनके करीबी एवं समर्थक लगातार प्रार्थनायें कर रहे हैं। गौरतलब है कि मेयर जितेन्द्र तिवारी, पांडेश्वर के विधायक तथा टीएमसी के जिलाध्यक्ष भी है। उनके कोरोना संक्रमित होने से शिल्पांचल में उनके लाखों चाहनेवाले चिंतित हैं। हालांकि मेयर जितेन्द्र तिवारी में कोरोना से जुड़े लक्षण का असर नहीं दिख रहा है। वह घर पर ही आइसोलेट थे।  रविवार की दोपहर मुख्यमंत्री के निर्देश पर इलाज के लिए कोलकाता चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *