ASANSOLBusiness

संयुक्त जागरूकता अभियान का सुझाव दिया फास्बेक्की ने

साइबर अपराध की घटनाओं से बढ़ी चिंता

Rp Khetan File Photo

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, आसनसोल : शिल्पांचल में हाल के दिनों में साइबर क्राइम की घटनायें बढ़ रही है। इस परिस्थिति में फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(फास्बेक्की) कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पुलिस एवं व्यापारिक संगठन मिलकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये। उन्होंने कोरोना संकट में एक वेबिनार के आयोजन का भी सुझाव दिया है। जिसमें कि साइबर एक्सपर्ट पुलिस की ओर से व्यवसायियों को अपराध से बचाव के प्रति जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश अपराध बैंकों से जुड़े होते हैं। लोगों से ओटीपी, सीवीवी पूछकर उनके खाते से अपराधी रुपये निकाल लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *