संयुक्त जागरूकता अभियान का सुझाव दिया फास्बेक्की ने
साइबर अपराध की घटनाओं से बढ़ी चिंता
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, आसनसोल : शिल्पांचल में हाल के दिनों में साइबर क्राइम की घटनायें बढ़ रही है। इस परिस्थिति में फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(फास्बेक्की) कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पुलिस एवं व्यापारिक संगठन मिलकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये। उन्होंने कोरोना संकट में एक वेबिनार के आयोजन का भी सुझाव दिया है। जिसमें कि साइबर एक्सपर्ट पुलिस की ओर से व्यवसायियों को अपराध से बचाव के प्रति जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश अपराध बैंकों से जुड़े होते हैं। लोगों से ओटीपी, सीवीवी पूछकर उनके खाते से अपराधी रुपये निकाल लेते हैं।