ASANSOLASANSOL-BURNPUR

सेल कर्मियों के वेतन समझौता की मांग पर प्रदर्शन

कोविड-19 के लिए कोई नीति ना होना दुर्भाग्य जनक


बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर:
आज दिनांक 14 सितंबर इंटक से संबंधित आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन एवं ठिकेदार मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सेल आईएसपी के स्कोब गेट के प्रांगण में सुबह 7:30 से 9:30 और टनेल गेट पर शाम 4:30 बजे से एक सेल कर्मियों और ठिकेदार कर्मियों के मांग को लेकर एक विक्षोभ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः सेल कर्मियों के 1.1.2017 से लंबित वेतन पुनरीक्षण, छुट्टियों का नगदीकरण, पूजा बोनस, सेल मैनेजमेंट द्वारा कोविड19 को लेकर अभी तक कोई पॉलिसी का नहीं बनना शामिल है।

आईएसपी के सरकारी संपत्ति की लूट को रोका जाय: हरजीत

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने वर्तमान केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, निजीकरण, और कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली केंद्र सरकार को जमकर कोसा। इसी केंद्र सरकार की नीति का नतीजा है कि सेल कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण में इतनी देरी हो रही। पहले तो एक क्लॉज लगा कर कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण में रोक लगा और अब जब सेल घाटे से उबर चुकी है। तो स्टील मिनिस्ट्री की और से इसके लिए परमिशन देने में लेट लतीफी किया जा रहा।
श्री सिंह ने आगे कहा कि में सेल मैनेजमेंट से सभी कर्मी चाहे वो स्थाई कर्मी हो या ठेका कर्मी कोविड से संक्रमित होने पर सभी को सही सुविधा और मृत्यु जैसे स्थिति पर उचित बीमा के माध्यम से मुआवाजा और सेल में स्थाई नौकरी का प्रावधान जल्द से जल्द किया जाए।

आईएसपी में कब्जा धारी आवासों को कब्जा मुक्त करना, समेत आईएसपी के सरकारी संपत्ति की लूट को रोका जाय।

इंटक की प्रमुख मांगे:


जल्द से जल्द इंटक के मांग के अनुसार सभी सेल कर्मियों को सम्मानजनक पदनाम देना।

नए वेतनमान के अनुसार हाउस रेंट देने का प्रावधान।

आईएसपी के मंथली प्रोडक्शन इंसेंटिव में क्रूड स्टील प्रोडक्शन को जोड़ना , एवम् नॉन वर्क्स कर्मियों के लिए इंसेंटिव की शुरुवात करना।

लैंड कोटा, मेडिकल अनफिट समेत सभी कर्मियों का ट्रेनिंग पीरियड सर्विस में जोड़ना।

जल्द से जल्द कर्मियों का पूजा बोनस देना

आईएसपी के क्वार्टर पॉलिसी में बदलाव कर सभी कर्मियों को बेहतर आवास की सुविधा का होना।

कर्मियों के परिचय पत्र में पता का होना अनिवार्य किया जाना सामिल है।
इसी सब मांगो को लेकर टनेल गेट पर शाम 4:30 से 5:30 पुनः सभा कि जाएगी और एक मांग पत्र की कॉपी सेल के सीईओ को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *