ट्रेड, बिजनेस शामिल किया जाये एमएसएमई में ः संदीप
केन्द्रीय मंत्री, डीएम को रानीगंज चैंबर अध्यक्ष ने लिखा पत्र
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : रानीगंज चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने व्यापारियों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक को पत्र लिखा है। चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि नये कारखाने लगाने के लिए एनओसी मिलने में काफी परेशानी हो रही है। आनलाइन व्यवस्था भी सक्रिय नहीं है। पिछले एक महीने से यह स्थिति है। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेकर इसका समाधान किया जाये। इससे जिले में निवेश भी बढ़ेगा।
वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों का रखा जाये ख्याल
उन्होंने कहा कि जिले मेंभिन्न सरकारी कार्यालयों की ढांचागत सुविधाओं के अभाव के कारण वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग जनों को कार्यालय में जाने में परेशानी होती है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाये। एसडीएलआरओ कार्यालय कई मंजिल उपर है। वहां जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी नहीं है। इसके अलावा भी कई कार्यालयों में यह स्थिति है। इसलिए यहां आवागमन को सुलभ किया जाये। ताकि वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को परेशानी न हो।
व्यपारियों को शामिल किया जाये एमएसएमई में
उन्होंने कहा कि सरकार सभी व्यापारियों एमएसएमई के दायरे में लाये। क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में व्यापारियों की स्थिति अच्छी नहीं है। इससे फैसले से देश के करोड़ों व्यापारी बंधुओं को सुविधा होगी। वर्तमान समय में एमएसएमई के व्यापारी एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। इसलिए ट्रेडर्स एवं बिजनेस को एमएसएमई में शामिल किया जाये।