KULTI-BARAKARSPORTS

कुल्टी में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए युवा टीएमसी जिला अध्यक्ष रूपेश यादव

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : विद्यापीठ मेमोरियल क्लब के द्वरा कुल्टी ब्लॉक यूथ के सहायक सचिव अमित यादव के सहयोग से दो दिवसीय फुटबाल टूनामेंट का आयोजन कुल्टी दुर्गापूजा मेला ग्राउंड में हुआ जिसमे कुल 16 टीमो ने भाग लिया आज पहला मैच एक्टिवा 5जी एवं मुफ़सा स्पोर्टिग क्लब रानीगंज के बीच खेला गया।


इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल जिला यूथ के अध्यक्ष रूपेश यादव तथा कुल्टी बिधायक उज्वल चटर्जी उपस्थित उन्होने संजुक्त रूप से फीता काट कर फुटबाल टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया उद्धघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि रूपेश यादव ने कहा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल कूद जरूरी है खेल कूद के साथ साथ पढ़ाई भी जरूरी है श्री यादव ने कहा कि खेल के बढ़ावा देने के लिए जो भी मदद चाहिए हमलोग अवश्य करेंगे

इसमौके पर कुल्टी बिधायक उज्वल चटर्जी ने कहा कि आज के इस दौर में खेल कूद अति आवश्यक है इन सब खेलो से शरीर मे कई प्रकार की बीमारियों से बचती है
फुटबाल टूनामेंट के आयोजन करता कुल्टी ब्लॉक यूथ के जनरल सचिव ,अमित कुमार यादव ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं को लुभाने के लिए यह आयोजन किया जारहा है अमित ने कहा कि अभी के दौर में एंड्रोड मोबाइल आने से युवा वर्ग ज्यादातर मोबाइल में व्यस्त हो गए है शारीरिक परिश्रम नही करना चाहते खेल के प्रति इनकी रुचि खत्म होते जारही है तृणमूल पार्टी खेल को बढ़ाया देने के लिये हर समय तपर है हमारी पार्टी लगातार क्लबो को फुटबाल ,बेट ,केरम बोर्ड आदि मुहैया करा रही है ।

इस मौके पर कुल्टी बलों युथ के अध्यक्ष बाबन मुखर्जी ,जिला सहायक बुम्बा दा ,पूर्ब पार्षद ललन सिंह ,
। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शयन दास ने आये हुए अतिथियों को फूलों का गुलजस्ता देकर समानित किया । कार्यकर्म के आयोजन में क्लब के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *