ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

RANIGANJ में टीएसटीए ने आयोजित किया सम्मान समारोह

टीएसटीए ने आयोजित किया सम्मान समारोह

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ः वेस्ट बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति (WBTSTA) की ओर से रानीगंज (RANIGANJ) के पब्लिक लाइब्रेरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र (ASHOK RUDRA) थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव मुखर्जी और विजय दास ने किया। इस दौरान शिक्षक अद्वैत को नार, जगदीश चटर्जी, दीपेंदु साहा, नूरुल हक, रामप्रकाश भट्टाचार्य, मुकेश झा, प्रदीप बाउरी, तथागत राय, दिनेश राम इत्यादि उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त नेपालीपाड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापर डॉक्टर कलीमुल हक और शिक्षा रत्न प्राप्त बिजरा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक काजी निजामुद्दीन को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर कलीमूल हक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और काजी निजामुद्दीन सर को शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था। समारोह में रानीगंज ब्लॉक के 5 अवकाश प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *