ASANSOL

हुनर फाउंडेशन ने मूर्तिकार सुशांत राय को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल पश्चिम बंगाल आसनसोल के मोहिसिला क्लोनि स्थित मशहूर सिलपिकार व मूर्तिकार सुशांत राय को सोमवार को हुनर फाउंडेशन की ओर से फूलों का गुलदस्ता और संस्था का एक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । हम बतादें के सुशांत राय एक मशहूर सिलपिकार है और वो मोम की मूर्तियां बनाने में काफी एक्सपर्ट हैं मोम की मूर्तियों के प्रति उनकी कला ने उन्हें देश ही नही बल्कि विदेशों में भी उन्हें विख्यात कर दिया है सुशांत राय ने हाल में ही फ़िल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत का एक मोम का मूर्ति बनाया है जो सुशांत सिंह के तरह हुबहु मिलती है

हुनर फाउंडेशन ने मूर्तिकार सुशांत राय को किया सम्मानित
हुनर फाउंडेशन ने मूर्तिकार सुशांत राय को किया सम्मानित

सुशांत की मोम से बनी उस मूर्ति को देख सुशांत के फैन्स भी हक्के बक्के रह गए हैं और सब मूर्तिकार सुशांत राय से एक झलक मिलने की आस लगाए बैठें हैं हम बतादें के सिलपिकार सुशांत राय ने सुशांत की मूर्ति बनाने से पहले देश की कई बड़ी बड़ी हस्तियों की मूर्ति बना डाली है सुशांत राय के द्वारा बनाई गई मूर्तियां वर्ल्ड फेमस है यही कारण है के उनके हांथो से बनाई गई कई मूर्तियां विदेशों में स्थित म्यूजियमों में भी रखी गई हैं

सुशांत राय ने आसनसोल में स्थित अपने घर मे भी एक म्यूजियम बना रखा है जिसमे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी सहित पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व कई अन्य नामी ग्रामी हस्तोयों की मोम से बनी मूर्तियां रखी हैं जिन मूर्तियों को देखने लोग दूर दूर से आते हैं इस मौके पर अनुराधा सिंह,कोमल दुबे,महेश कुमार,अजय कुमार,सुमन प्रसाद,सुमि राम सहिद संस्था के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply