NewsPANDESWAR-ANDAL

Mobile पर हुआ प्यार, छोड़ा घरबार

प्रेमी से शादी रचाकर मुर्शिदाबाद से अंडाल आ गयी सीमा खातून

Mobile पर हुआ प्यार, छोड़ा घरबार
अपने कथित पति के साथ सीमा खातून


बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल : मोबाइल पर ही प्यार हुआ, प्यार इतना गहरा था कि प्रेमी के लिए घरबार भी छोड़ दिया सीमा खातून ने। उसके बाद प्रेमी से शादी भी रचा ली। मुर्शिदाबाद जिले के औरंगाबाद से सीमा खातून नामक युवती अपने प्रेमी रामचंद्र दास उर्फ खोखन के साथ अपने मां बाप को छोड़कर चार महीने से किराये के मकान में अंडाल के मोइरा में रह रहे थे अचानक  मंगलवार को युवती के पिता मां एवं छोटी बहन बड़ी बेटी को ढूंढते मोयरा आ पहुंची जिस कारण आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया भाग दौड़ दोनों प्रेमी युगल करने लगे इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने युवती एवं युवक को बंधक बना अंडाल थाना को सौंपा

महीने पहले आये थे अंडाल के मोयरा में 

युवती सीमा खातून ने कहा कि हम अपने प्रेमी को प्यार करते हैं इसे छोड़ कर हम नहीं रह सकते हम इसी के साथ घर द्वार बसाएंगे हम माध्यमिक पास हैं और हमारा उम्र 20 साल से ऊपर है हम मोबाइल पर ही  प्रेम किया था हम लोगों का संपर्क विगत 1 साल से है

युवक रामचंद्र दास उर्फ खोखन ने बताया कि हम प्रेम करते हैं लॉकडाउन के चलते हम घर चेन्नई से लौट कर आए हैं दूरभाष से हमारी प्रेम हुई और हम युक्ति को साथ में रखना चाहते हैंघटना के संबंध में युवती के पिता ने बताया कि मेरी लड़की 4 महीना पहले रामचंद्र दास उर्फ खोकन के साथ भागकर मुर्शिदाबाद से उखड़ा आ गई परंतु युवक उसे उखड़ा में नहीं रख मोईरा में रख रहा था

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

बेटी के साथ मोबाइल पर बात विचार होता रहा परंतु वह रहने का ठिकाना सही तरह से नहीं बता रही थी जिस कारण हम लोगों ने अचानक मायरा का पता मिलने पर आ धमका और बेटी को समझा-बुझाकर ले जाना चाहा परंतु वह नहीं मानी हम लोग चाहते हैं कि मैरी बेटी अपना घर बसा ए परंतु युवक रामचंद्र दास अपना सही ठिकाना बताएं जबकि युवक सही ठिकाना नहीं बता रहा है उन्होंने आगे बताया कि हमारी और दो बेटी है

जिसमें एक अंधी हम लोग बीड़ी बनाकर संसार चलाते हैं युवक मेरी लड़की को दूरभाष पर प्रेम कर गांव से लेकर आया है हम लोग चाहते हैं कि वह अपना जीवन सही तरह से बिताया घटनास्थल पर अंडाल थाना पुलिस पहुंचकर दोनों युगल बंदी को थाना ले गया जबकि दोनों का उम्र 20 साल से ऊपर है अंडाल थाना पुलिस प्रभारी पार्थो घोष ने बताया कि मामले की छानबीन कर पुलिस घटना की विस्तृत जानकारी ले कर मामले को गंभीरता से देख रही हैदो प्रेमी एक साथ बंधन में लिपटे हुए फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *