ASANSOL

जिले में 5 दुर्गा पूजा पंडालों का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

आसनसोल में 3 और दुर्गापुर में 2 के खुले पट


बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को पश्चिम बर्दवान जिले के पांच दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल रूप से किया। जिसमे आसनसोल में कलयाणपुर के सेक्टर दुर्गा पूजा कमिटी, कोर्ट रोड सर्बोजोनी पूजा कमिटी, अपकार गार्डन दुर्गा पूजा कमिटी और दुर्गापुर में गोपालमाठ युवा महल और सिटी सेंटर में चतुरंग दुर्गा पूजा का पट मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए खोला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को ऐसा उत्सव बताया, जिसे विभिन्न धर्मों के लोग मनाते हैं। ममता बनर्जी छह अक्टूबर से सामुदायिक पूजा का लगातार उद्घाटन कर रही हैं।

उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल एसा राज्य है जहां विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग एकजुट होकर दुर्गा पूजा का आनंद लेते हैं। विभिन्न धर्मों के लोग दुर्गा पूजा में भाग लेते हैं। इस दौरान अपकार गार्डन में जिलाशासक एस अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार, डीसीपी अंशुमान साहा, आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजित घटक, और दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर रॉय, सचिव प्रसेनजित दत्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें। वहीं कोर्ट रोड पूजा कमेटी में एडीएम डा. अभिजीत शेवाले, डीसीपी डा. कुलदीप एसएस एवं पूजा कमेटी के लोग मौजूद थे.

Leave a Reply