चालान, पैड रहने पर भी कार्रवाई, बंद किया कारोबार
आसनसोल बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स एसोसिएशन तथा ट्रैक्टर्स आनर्स एसोसिएशन द्वारा जोरदार प्रदर्शन
बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : सरकार का वैध चालान तथा रंगदारी का पैड रहने के बावजूद बालू वाहनों को जब्त किये जाने के बाद कई दिनों से आक्रोशित निर्माण सामग्री सप्लायरों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। डीएम कार्यालय के समक्ष आसनसोल बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स एसोसिएशन तथा ट्रैक्टर्स आनर्स एसोसिएशन द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।
एसोसिएशन के एसएम मुस्तफा ने कहा कि वह लोग सरकार को टैक्स देकर वैध चालान के साथ बालू ला रहे हैं। इसके साथ रंगदारी के लिए वसूला जा रहा पैड भी ले रहे हैं। इसके बावजूद वाहनों को जब्त किया जा रहा है। वहीं सरकारी कार्य में इस्तेमाल हो रहे बालू, गिट्टी की जांच क्यों नहीं हो रही है। यह सब कर आम जनता पर बोझ लादा जा रहा है। इसके विरोध में उनलोगों ने बीते तीन दिन से कारोबार बंद कर दिया है।
अगर यही हाल रहा तो अनिश्चितकाल के लिए वह लोग सप्लाई बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि बालूघाट से बड़े डंपर या ट्रक से बालू या गिट्टी लाया जाता है। उसे एक जगह इकट्ठा कर विभिन्न इलाकों में ट्रैक्टर से पहुंचाया जाता है। क्योंकि मोहल्लों मे ंबड़े ट्रक या डंपर जा नहीं पायेंगे। इस पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है। जब एक बार बालू चालान और पैड देकर लाया गया तो फिर दोबारा क्यों टैक्स देंगे। जांच के नाम पर परेशान करना बंद किया जाये। इस दौरान गणेश नंदी, राजा देब समेत बड़ी संख्या में सप्लायर और ट्रक मालिक मौजूद थे।गौरतलब है कि कुछ दिनों बालू कारोबार मे ंभी अवैध कोयला कारोबार की तर्ज पर पैड को लेकर हंगामा मचा था। ट्रक मालिकों ने इसके खिलाफ हड़ताल की धमकी दी थी।