RANIGANJ-JAMURIA

RANIGANJ में स्वर्गीय मनजीत कौर की अंतिम अरदास

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ः रानीगंज (RANIGANJ) गुरुद्वारा स्त्री सत्संग कमेटी के प्रमुख सदस्य स्वर्गीय मनजीत कौर के अंतिम अरदास रानीगंज गुरुद्वारा में हुई l अंतिम अरदास में विभिन्न शहरों के गुरुद्वारों कमेटी के सदस्यगण उपस्थित हुए 2 दिनों से रानीगंज गुरुद्वारा में उनकी याद में अखंड पाठ चल रहा था अंतिम अरदास में मुख्य रूप से उपस्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ , बहुला गुरुद्वारा के सरवन सिंह , रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर कन्हैयालाल केसरी सहित शिल्पांचल के विभिन्न स्थानों से सिख संगत उपस्थित थे l रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार रविंदर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मनजीत कौर धार्मिक स्वभाव की महिला थी रानीगंज गुरुद्वारा स्त्री सत्संग कमेटी में सक्रिय सदस्य के रूप में रहते थी उनकी मृत्यु से सिख समाज के सदस्यों में शोक की लहर है l इस मौके पर ज्ञानी रविंदर सिंह एवं आसनसोल से आए ज्ञानी परमजीत सिंह के द्वारा गुरु की वाणी कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत की गई

Leave a Reply