PURULIA-BANKURA

BANKURA MUSICAL GROUP का शाम ए गजल

BANKURA MUSICAL GROUP का शाम ए गजल

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, बांकुड़ाबांकुड़ा BANKURA म्यूजिकल फेसबुक (FACEBOOK LIVE)लाइव पेज के तत्वधान में शाम ए गजल का आयोजन हुआ। रानीगंज इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्टार श्रीकांत मुखर्जी ने रंगारंग कार्यक्रम को संबोधित किया जमुरिया शहर में जन्मे श्री मुखर्जी वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं उन्हें अमेरिका , न्यूजीलैंड ,जर्मनी, दुबई एवं अन्य देशों में आमंत्रित करके उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।

कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से उन्हें नवाजा जा चुका है कार्यक्रम में उन्होंने शास्त्रीय संगीत के द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया श्रीकांत मुखर्जी ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत को ही क्लासिकल म्यूजिक कहते हैं शास्त्रीय गायन ध्वनि प्रधान होता है शब्द प्रधान नहीं भारतीय शास्त्रीय संगीत की उत्पत्ति वेदों से मानी जाती है भारतीय शास्त्रीय संगीत गहरे तक आध्यात्मिकता से प्रभावित रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *