RANIGANJ-JAMURIA

कोरोना संकट में ONLINE सेवा दे रहे ज्ञान भारती के शिक्षक

कोरोना संकट में ONLINE सेवा दे रहे ज्ञान भारती के शिक्षक

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ÷ ज्ञान भारती सीबीएसई (CBSE) स्कूल के सभी शिक्षक कोरोना महामारी के दौरान भी प्रतिदिन स्कूल में आकर पूरे दिन विद्यार्थियों को सभी विषयों की ऑनलाइन (ONLINE) शिक्षा प्रदान कर के अभूतपूर्व मिसाल कायम की है सुबह प्रार्थना से लेकर परेड , खेलकूद , व्यायाम एवं सभी विषयों की शिक्षा प्रदान करते रहे हैं इसके साथ साथ प्रत्येक सप्ताह ऑनलाइन की पढ़ाई विद्यार्थियों को किस तरह लगी उसका टेस्ट भी लिया गया स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार साव ने ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिदिन स्कूल में आकर अपनी ड्यूटी निभाई है।

विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की गई है इतना ही नहीं प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक विषय का टेस्ट लेकर बच्चों के पढ़ाई की गुणवत्ता का भी पता लगाया जा रहा है अधिकतर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल के सभी शिक्षकों का धन्यवाद प्रकट किया है स्कूल मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख सरवन कुमार तोदी एवं मैनेजिंग कमिटी के विनोद केसरी ने बताया कि ज्ञान भारती स्कूल कोयलांचल का सबसे पुराना स्कूल है इस स्कूल से शिक्षा ग्रहण करके कई विद्यार्थी आज देश-विदेश में बड़े प्रतिष्ठान पर ऊंचे पद पर कार्यरत हैं कोरोना के इस महामारी के इस दौर में भी स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपने कर्तव्य का पालन किया है स्कूल की बेहतर शिक्षा देखते हुए दूसरे स्कूलों के विधार्थी भी इस स्कूल में दाखिला लिया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *