Mayor और MINISTER के नाम पर दादागिरी !
दामागोड़िया कोलियरी प्रबंधन को धमकी, कुल्टी थाने में शिकायत
बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट ।
Mayor और MINISTER के नाम पर दादागिरी का आरोप। बीसीसीएल एरिया बारह के दामागोड़िया कोलियरी मे गुरुवार को समस्या के हल के लेंडलूजर और प्रबंधन के बीच वार्ता चल रही थी तब अरविंद चट्टराज नाम के वयक्ति पर बैठक में बाधा डालने का चेष्टा आरोप लगा ।
जिसको लेकर प्रबंधन ने अरविंद चट्टोराज के विरुद्ध चौरंगी तथा कुल्टी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।
इस संबंध में शुक्रवार को दामागोड़िया कोलियरी के प्रोजेक्ट अफसर राजू कुमार गुप्ता ने बताया है कि लेंडलूजरों के कारण 23 सितंबर के सुबह 9 बजकर 45 में कोलियरी का उत्पादन ठप किया गया ।
इस बीच लेंडलूजरों के साथ बैठक हुई । 24 सितंबर की बैठक में लेंडलूजर मान गये थे ।
इस बीच अरविंद चट्टोराज नाम का वयक्ति जो लेंडलूजर नहीं है । विधायक, मेयर और मंत्री का प्रतिनिधि का परिचय देकर कहां कि जबतक लेंड का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता तब तक काम चालू नहीं होगा ।
यें सभी बातें अरविंद चट्टोराज ने जेसीसी सदस्य के समक्ष कहीं और यह भी कहां कि यह टीएमसी पर्टी का निर्देश है ।
इस बात की जानकारी मेयर, मंत्री मलय घटक, तथा विधायक लिखित में सूचना दी गई है ।
लेकिन तीनों जगह से आभी तक आभी तक कोई जबाब नहीं आया है । सरकारी काम में बाधा डालने के कारण राज्य सरकार को रायल्टी का भी नुकसान हो रहा है । घटना की पुष्टि कार्मिक प्रबंधक सुमंत राय ने भी की है । इसे लेकर आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया है