ENGLISH NEWSKULTI-BARAKAR

महिलाओं की स्वनिर्भरता के लिए WORKSHOP

Kulti Madad Foundation ने किया आयोजन

बंगाल मिरर, प्रदीप गोहानीवाल,बराकरः Kulti Madad Foundation ने महिलाओं की स्वनिर्भरता के लिए WORKSHOP का आयोजन किया।
बराकर स्टेशन रोड के नीलकंठ प्लाजा स्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को
महिलाओ को स्वनिर्भर बनाने के लिए शुक्रवार को एक दिवशीय निःशुल्क संगोश्ठी एवम कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

महिलाओं की स्वनिर्भरता के लिए WORKSHOP


कार्यशाला एवम संगोश्ठी का उद्घाटन कार्यक्रम की बिशिष्ट अतिथि
कुल्टी हिंदी वालिका विद्यालय उच्च माध्यमिक स्कूल की पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ ममता मिश्रा , महिला प्रशिक्षण केंद्र बराकर की प्रोजेक्ट हेड किरण प्रसाद एवम स्ट्रीक्स कंपनी की ट्रेनर चांदनी बर्णवाल ने संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।


स्वनिर्भर कार्यशाला एवम संगोश्ठी के दौरान सौंदर्य, प्रसाधन एवम कला के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए किरण प्रसाद एवम चांदनी बर्णवाल द्वारा तकनीकी शिक्षा का बीशेष प्रशिक्षण दिया गया ।


महिला प्रशिक्षिकाओ द्वारा कोरोना संकट काल मे आत्मनिर्भरता के माध्यम से महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए बिभीन्न माध्यमो के तरीके को बताया गया ।
इसके अलावे महिलाए आत्मनिर्भर बनकर कैसे आगे बढ़ाएगी इस विषय पर संगोश्ठी का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान बराकर, कुल्टी, आसनसोल , चितरंजन, एवम रानीगंज से आई शिक्षा, कला, एवम सौंदर्य, के क्षेत्र में बिशेषज्ञ महिलाओ ने अपना व्याख्यान के साथ सफलता का अनुभव सांझा किया ।


इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ममता मिश्रा, महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका किरण प्रसाद , स्ट्रीक्स कंपनी की ट्रेनर चांदनी बर्णवाल, महिला प्रशिक्षण केंद्र आसनसोल की प्रोजेक्ट हेड संगीता चौबे, कुल्टी की प्रोजेक्ट इंचार्ज रिंकू, बीशेष रूप से मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *