ASANSOL-BURNPUR

हाई प्रोफाइल हत्याकांड का मुख्य आरोपी 2 साल बाद भी गिरफ्त से बाहर

File photo

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोलः बर्नपुर में हुई हाजी फरीद आलम हत्याकांड को दो बरस हो गए लेकिन आज तक इस कांड का मुख्य आरोपित महेश पुलिस पकड़ से बाहर है । ए पुलिस आज तक उसका पता नहीं लगा सकी धर्मपुर निवासी हाजी फरीद आलम की हत्या 4 सितम्बर 2018 की साम 7 बजे बर्नपुर क्लब के सामने गोली मारकर कर दी गयी थी इस मामले में हीरापुर थाना पुलिस ने कुल्टी निवासी संतोष चौधरी एवं नबीन सिंह को गिरफ्तार किया था । जिन्हे कोल्कता हाईकोर्ट ने 14 माह बाद जमानत पर रिहा किया था। इस मामले का मुख्य एवं हीरापुर थाना का वांछित अपराधी महेश जो बर्नपुर के शान्तिनगर का निवासी है एवं आज तक फरार है जो अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका यह मामला फ़िलहाल आसनसोल के विशेष अदालत में लंबित है पुलिस ने इस मामले में आसनसोल अदालत में आरोप पत्र 3 लोगों के खिलाफ दायर किया है जहाँ आरोपित नबीन सिंह एवंग संतोष चौधरी फ़िलहाल जमानत पर है जबकि आरोपित महेश को भगोड़ा दिखाया गया है एवं उसके खिलाफ वारंट लंबित है आज तक पुलिस महेश को खोज नहीं पायी जिसके वजह से इस मामले के ट्रायल में क़ानूनी प्रक्रिया में देरी हो रही है तथा पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है इस मुद्दे पर आसनसोल के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन का कहना है की चुकी यह घटना 2 साल पुरानी है फिर भी इस मामले की पूरी जानकारी लेकर वह इस मामले के मुख्य आरोपित महेश की गिरफ़्तारी के लिए अभियान चलाएंगे उनका कहना है की अपराधी चाहे कोई भी हो वह कानून के लंबे हाथो से नहीं बचेगा एवं महेश की गिरफ़्तारी के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर उसे सलाखों के पीछे पहुचायेगी इस कड़ी में पुलिस उपायुक्त पश्चिम अनामित्रा दास ने बताया की इस मामले के ट्रायल आसनसोल अदालत में सुचारू रूप से पुलिस पूरी करेयेगी एवंग महेश के वारंट लेकर पुलिस दूसरे राज्यों के पुलिस से संपर्क में है एवंग बहुत जल्द महेश शर

सलाखों के पीछे होगा आखिरी बार 2014 में हीरापुर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी अभिजीत चट्टर्जी ने धर्मपुर गेट पर बम फेकने एवंग गोली चलाने के मामले में महेश शर्मा को गिरफ्तार किया था एवंग उस मामले में अदालत से ज़मानत मिलने के बाद महेश शर्मा फरार हो गया एवं आज तक पुलिस के हाथो नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *