राज्य की प्रशासनिक कमान आसनसोल के हाथों में
बंगाल मिरर, कोलकाता ब्यूरो: अब पूरे पश्चिम बंगाल की प्रशासनिक कमान आसनसोल के हाथों में आ गई है। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर अलापन बंधोपाध्याय को नियुक्त किया है वह आसनसोल के मूल निवासी हैं । वह यही पले बढ़े है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से यह आदेश प्रभावी होगा वही सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को उन्होंने वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है ।वह 3 वर्ष के लिए इस पद पर रहेंगे इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को मुख्य सचिव का जिम्मेदारी दी गई है वही एचके द्विवेदी को वित्त सचिव से गृह सचिव बनाया गया है । इसके साथ ही मनोज पंत को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है