BJP ने परसिया पंचायत का घेराव किया
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: BJP जामुड़िया मंडल दो एससी मोर्चा की ओर से बुधवार को 13 सूत्री मांगों को लेकर परसिया ग्राम पंचायत का घेराव कर पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया।




इस दौरान सर्वप्रथम परसिया गोलाई से जुलूस का आयोजन कर कुलडांगा स्थित पंचायत कार्यालय पहुंच घेराव प्रदर्शन किया गया।घेराव प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा जामुड़िया मंडल दो अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा कि परसिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या काफी जटिल समस्या है।यहां पीएचई का पानी नहीं होने की वजह से लोगों को पेयजल के लिए काफी असुविधा का सामना करना पडता है।इसके अलावा अम्फान तुफान के पीडित लोगों को घर मुहैया नहीं कराया गया है जिसे अविलंब कराना होगा।उन्होंने कहा कि परसिया पंचायत क्षेत्र में अनेकों वृधा एव विधवा है जो पेंशन से वंचित है।वही ऐसे वंचित लोगों का अविलंब वृधा एव विधवा पेंशन चालू करना होगा।उन्होंने कहा कि परसिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में अनेकों गरीब एव जरूरतमंद लोग है जो 100 दिन के काम से वंचित हैं।वहीं ऐसे लोगों को जल्द से जल्द जॉब कार्ड मुहैया कराना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी दुर्नीती हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच कर जरूरतमंदो को आवास आवंटित करना होगा।घेराव प्रदर्शन के पश्चात मांगों का ज्ञापन पंचायत प्रधान लक्खी मुण्डा को सौंपा गया।वहीं पंचायत प्रधान द्वारा मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान भाजपा जामुड़िया मंडल दो सचिव विष्णु नेवार,संयोजक सुशील जोशी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष रमेश घोष,परसिया अंचल एससी मोर्चा के अध्यक्ष मानिक बाउरी,सचिव रामफल बाउरी,महासचिव राहुल बाउरी,सुनील बाउरी,विवेक आकुरीया,ह्रदय घोष,समीरन मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।