ASANSOL

शराब के नशे में हंगामा सोनिया, अर्चना समेत 5 को भारी पड़ा

कोर्ट ने 5 आरोपियों को भेजा जेल

बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर ) आसनसोल :शराब के नशे में हंगामा सोनिया, अर्चना समेत 5 को भारी पड़ा । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोपालपुर स्थित ब्लू बर्ड रेस्तरां में भोजन का भुगतान नहीं करने और होटल के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार मनोज मजूमदार, इरशाद खान ,सलमान शेख, अर्चना राय, सोनिया मजुमदार को गिरफ्तार किया।

आसनसोल सीजीएम अदालत में बुधवार को चालान किया जहां अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस वैन के बोनट पर बैठी महिलाएं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी नशे में थे। होटल मालिक नयन सिद्धान्त ने नशे की हालत में होने पर उनसे पैसे की मांग की। आरोपियों ने इसके बाद मालिक और होटल के कर्मचारियों को निशाना बनाया और उन पर हमला किया।

अलग-अलग एफ आई आर दर्ज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाएं रेड लाइट एरिया की हैं। वाहन में भी तोड़फोड़ की गई और सरकारी काम में बाधा डाली गई। इस संबंध में, 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं, एक होटल मालिक की और दूसरी पुलिस की।

पुलिस वैन के बोनेट पर बैठ दो महिला नशेड़ियों का हाई वोल्टेज ड्रामा

फतेहपुर इलाके में स्थित ब्लूबर्ड नामक एक बार मे दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति शराब पीने गए थे तीनो शराब के नशे में इतने चूर हो गए के उनको ये तक होश नही रहा के रात के 12 बज गए हैं

बार बंद होने का समय हो गया है जैसे ही बार मालिक ने उन्हें बिल पेमेंट करने को कहते हुवे कहा के रात के 12 बज गए हैं बार बंद करना है फिर तब क्या था बार मालिक की बात सुन दोनों महिला नशेड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया

दोनों बार के अंदर ही हो हंगामा शुरू कर दीं बार मालिक ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना साउथ पुलिस फांड़ी को दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर मामले को सोल्फ़ करने की पहोंची पर पुलिस मामला हल करने के वजाए खुद उस मामले में फंस गई दोनों महिला नशेड़ी पुलिस वेन के बोनेट पर जा बैठीं

और उसपर बैठ हंगामा शुरू कर दिया वहीं पुलिस को थक हार के घटना स्थल पर महिला पुलिस बुलाकर दोनों महिला नशेड़ियों सहित उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गई

Leave a Reply