जामुड़िया में भाजपा का जुलूस
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा मे किसान बिल को पारित कीया गया है । किसान बिल के पारित होते ही पुरे देश मे विपक्षी पार्टियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है ।
वही भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर पुरे देश मे भाजपा की तरफ से भी रैलीयो का दौर शुरू हो चुका है जिसका मकसद लोगों को खासकर किसानो को इस बिल के संदर्भ में बताना है ।
भाजपा की इसी मुहिम के क्रम मे शनिवार को जमुड़िया मे भी भाजपा द्वारा एक रैली निकाली गयी । जमुड़िया टाउन हाल से निकलकर यह रैली सिनेमा हाल मोड़ के रास्ते जमुड़िया थाना मोड़ पर यह रैली खत्म हुयी ।
भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण घोरूई की अगुवाई मे निकली इस रैली मे बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता कर्मी शामिल हुयें ।
इस मौके पर लक्षण घोरूई ने कहा कि पिछले 70 सालों से किसान वंचित रहे हैं । उनकी समस्याओं को दुर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल लाया गया है
जिससे किसानो को उनकी मेहनत की सही कीमत मिल सके । लक्ष्मण घोरूई ने पहले की कांग्रेस सरकारो पर किसानों का हक मारकर बिचौलियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया ।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस माकपा सहित सभी विपक्षी दल किसानो को भुखो मारना चाहती है । इस बिल को ऐतिहासिक करार देते हुए लक्ष्मण घोरूई ने नरेंद्र मोदी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण घोरूई की अगुवाई मे निकले इस जुलुस मे भाजपा प्रदेश कमिटि के सदस्य मनोज पांडे सुब्रत घोषाल प्रमोद पाठक संजय सिंह सुजित पाल शुशील जोशी सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता कर्मी उपस्थित थे ।