ASANSOLKULTI-BARAKAR

कुल्टी कॉलेज में प्रदर्शन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  छात्र संगठन ने फीस बढ़ने के खिलाफ कुल्टी कॉलेज में प्रदर्शन किया।इस दौरान काफी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तथा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की ।इस कार्यक्रम में शामिल छात्र संगठन के महासचिव सौरभ घोषाल ने कहा कि कुल्टी कॉलेज प्रबंधन की ओर से नामांकन फीस बढ़ा दिया गया है।

कुल्टी कॉलेज में प्रदर्शन


जिसके कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि बीते कई माह से कॉलेज के प्राचार्य भी कॉलेज में नही आ रहे है।इसे लेकर निकाय के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि फीस में कमी नही किया गया तो पुनः कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की जायेगी।इस अवसर पर प्रशांत मंडल,जय कंठल सहित काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।

Leave a Reply