ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

डीएम ने किया सड़क का शिलान्यास

बंगाल मिरर, ओमी, उखड़ा-अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत खांद्रा ग्राम में पथ श्री योजना के तहत 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास पश्चिम बर्दवान जिला के जिला शासक पूर्णेन्दु माजी ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।

इस मौके पर दुर्गापुर अनुमंडल के एसडीओ अरिंदम कोले, अंडाल प्रखंड के बीडीओ रितिक हाजरा, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्मा अध्यक्ष कालू बरण मंडल मिनाती हजरा कॉमेंटेटर कांचन मित्रा अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष खांद्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीगण के साथ-साथ स्थानीय पंचायत सदस्य अमित बनर्जी गणेश बाध्यकर एवं अन्य पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे ।

इस उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिला के जिला शासक पूर्णेन्दु माझी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशा निर्देश पर पथ श्री योजना के कार्यक्रम के तहत कार्य किए जा रहे हैं ।

राज्य में 12 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण

यह कार्य पूरे पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है पूरे पश्चिम बंगाल में ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार किलोमीटर रास्ता का निर्माण किया जाएगा उन्होंने अपने वक्तव्य में और कहा कि रास्ता निर्माण होने से लोगों को बहुत राहत मिलेगी रास्ते के किनारे नई दुकान भी खोले जा सकते हैं जिससे रोजगार मिल सकता है

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की संपत्ति को अपनी संपत्ति समझ कर उसकी भली-भांति देखभाल करें ताकि जल्द खराब ना हो इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की समस्या हो चाहे राशन कार्ड की या डीलर राशन अच्छी तरह से नहीं दे रहे हैं

राशन सामग्री की क्वालिटी खराब है या किसी के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है वह बनवाना चाहता है इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान प्रशासन की ओर से की जाएगी उन्होंने आम लोगों अपील किया की समस्याओं को अपने पास ना रख कर प्रशासन के अधिकारियों को बताएं ताकि वह जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर सके और

उन्होंने कहा कि रास्ता के निर्माण होने के बाद अधिकारी या पार्टी द्वारा चुने गए पदाधिकारी उस स्थान पर पहुंच कर जांच करें कि कार्य सही ढंग से हुई है कि नहीं क्योंकि निर्माण होने के बाद अगर रास्ता खराब हो जाता है तो इससे सरकार पर एवं प्रशासन के अधिकारियों पर सवाल उठाए जाते हैं

ऐसा होना नहीं चाहिए काम अच्छी तरह से हो जिससे आम जनता को फायदा हो सुविधा मिल सके ऐसा ही कार्य करना होगा साल 2021 के 31 जनवरी तक सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर आम जनता के लिए बहुत सारी योजना पर कार्य चल रहा है जिसे भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *