ASANSOL

रक्त संकट दूर करने आगे आया चांदमारी रिक्रिएशन क्लब

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोलः पश्चिम बर्दवान जिले में रक्त की कमी से जूझ रहे आसनसोल जिला अस्पताल के पास खड़े हुए चांदमारी रीक्रिएशन क्लब के सदस्य । शनिवार के दिन नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार चांदमारी रीक्रिएशन क्लब में किया गया रक्तदान। शिविर कुछ दिन पहले आसनसोल के मेयर ने आसनसोल की जनता से सोशल मीडिया के माध्यम से आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी की समस्या बताई थी इसी से प्रेरित होकर चांदमारी के युवकों ने मेयर के अनुरोध पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। तकरीबन 101 लोगों ने रक्तदान किया ।

चांदमारी रिक्रिएशन क्लब

इस मौके पर मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, कल्याण दासगुप्ता, पार्षद हाजी नसीम अंसारी, वसीम उल हक, तृणमूल नेता मनोज यादव, दीपक गुप्ता, अजय प्रसाद आदि मौजूद थे। आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *