ASANSOLKULTI-BARAKAR

बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: कुल्टी सर्किल के शिक्षा विभाग के कार्यालय में एडीएम प्रशांत कुमार ने शिक्षा श्री योजना को लेकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जानकारी दी। उन्होंने कक्षा 5 में पढ़ने वाले एससी एवं एसटी के बच्चों को शिक्षा श्री योजना से जोड़ने को लेकर ऑन लाइन फार्म भरने का निर्देश दिया।

बच्चों का बैंक खाता
निर्देश देते एडीएम प्रशांत मंडल

इसके अलावा सभी बच्चों को बैंक में खाता खोलने हेतु अभिभावकों से अपील की।इस योजना से लाभ मिलने वाले बच्चों को फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।इसको लेकर बंदी के बावजूद सर्किल के स्कूल निरीक्षक कार्यालय एवं स्कूल कार्यालय को रविवार को भी खोलने का निर्देश दिया।इस अवसर पर कई स्कूल के शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने भाग लिया।इस अवसर पर स्कूल निरीक्षक तापस सेन,पल्लव भट्टाचार्य एवं दिलीप गिरी के अलावा काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।

Leave a Reply