85 वर्ष की ललिता ने दी कोरोना को मात
बंगाल मिरर, बर्नपुर: अगर इरादे बुलंंद हो और मन की इच्छा शक्ति दृढ़ संकल्प हो, तो कोई बाधा टिक नहीं सकती। बर्नपुर श्यामबांध की रहने वाली 85 वर्षिय वृद्धा ललिता देवी ने, इस उम्र में भी कोरोना को मात देकर मिसाल कायम की है।
कोरोना से जंग लड़कर आखिरकार कोरोना को मात दे ही डाली। हालांकि अभी वह वृद्धा पैर से लाचार होने के कारण पैरों का इलाज अब भी दुर्गापुर के आईक्यू सिटी अस्पताल में चल रहा है।
भाजपा प्रदेश नेता पवन कुमार सिंह की मां 85 वर्षीय ललिता देवी को 2 सितंबर को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, हालांकि उस समय भी अस्पताल में इलाज चल रहा था,
इसी दौरान उन्हें कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद से उन्हें दुर्गापूर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। ललिता देवी के एक माह तक कोरोना रहने के बाद उनका फिर से जांच किया गया तो शनिवार को उनका निगेटिव का रिपोर्ट आया। इस तरह कोराना को हराने वाली वृद्ध ललिता देवी ने समाज को एक सिख दिया कि अगर मन की इच्छा शक्ति प्रबल हो तो हम किसी भी रोग से लड़ सकते है। वही इस संबंध में पवन कुमार सिंह ने कहा कि वह मां की सलामती के लिए मंदिरों में पूजा किया और प्रार्थना भी किये थे। अब उनके मां की रिपोर्ट कोरोना में निगेटिव आयी है, यह काफी सुखद महसूस कर रहे है।