इस्माइल दुर्गा मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित
बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था आसनसोल इस्माइल ग्रेटर समाज साथी द्वारा रविवार को लायंस क्लब आफ आसनसोल उदयन के साथ मिलकर इस्माइल दुर्गामंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। लायन अंबिका मुखर्जी ने शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ पीके नंदी, स्नेहेश मजुमदार, संघमित्रा मजुमदार, अशोक रॉय, मंजू रॉय समीर राय, श्यामल मुखर्जी, पुलक चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने यहां रक्त संग्रह किया।