काजोड़ा के जोगिंदर शामिल हुए बीजेपी में
बंगाल मिरर, रानीगंज: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल के जिला अध्यक्ष सैयद रहमान उर्फ एस जे रहमान के नेतृत्व में मुकेश कुमार और गौरी शंकर सिंह बीजेपी कार्याकर्ताओ के मौजूदगी में रानीगंज काजोड़ा के जोगिंदर सिंह ने नेतृत्व में लोग बीजेपी में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि सिख भी पश्चिम बर्धमान में मुख्य अलपसंखक है। उनके कल्याण के लिए कार्य करना है।