कोरोना को हराकर लौटे विधायक


बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, बाराबनी : कोरोना को हराकर लौटे बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय। बीते माह उनको करोना ने अपने चपेट में ले लिया था इस दौरान कोरोना वायरस चिकित्सा के लिए दुर्गापुर के अस्पताल में भर्ती थे। अब विधायक विधान उपाध्याय कोरोना मात दे दी है मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद समर्थक अस्पताल के गेट के पास विधायक विधान उपाध्याय को माला पहनाकर और फूलों के गुलदस्ता देकर खुशी जताई। इस दौरान बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, श्रम संगठन के नेता, शुवेंदु मंडल और कई अन्य लोग समर्थक उपस्थित थे और विधान उपाध्याय ने कहा कोरोना से डरे नहीं की बिल्कुल उसका मुकाबला करें सावधान रहे और सतर्क रहें।
