ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNewsPoliticsRANIGANJ-JAMURIA

Team Babul की जिला कमेटी में एन्ट्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : Team Babul की जिला कमेटी में एन्ट्री आखिरकार हो ही गई। टीम बाबुल ने दिलीप घोष गुट को पटखनी दे दी। टीम बाबुल की सुधा देवी को जिला कमेटी में सचिव प्रशांत चक्रवर्ती घनश्याम राम और अपूर्व हाजरा को उपाध्यक्ष बनाया गया ।

बैठक के दौरान प्रदेश नेता जयप्रकाश मजूमदार के साथ बाबुल सुप्रियो
टीम बाबुल दिलीप गुट पर भारी

गौरतलब है कि कुछ माह पहले नए सिरे से गठित हुए जिला कमेटी में टीम बाबुल के सदस्यों को जगह नहीं दी गई थी सिर्फ दिलीप घोष गुट से जिलाध्यक्ष लखन घुड़ई ने अपने ही लोगों को कमेटी में रखा था। जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था ।टीम बाबुल ने एक समानांतर कमेटी बनाकर मोर्चा भी खोला था। महीनों तक चले द्वंद के बाद आखिरकार टीम बाबुल दिलीप गुट पर भारी पड़ी।

वैसे भी लग रहा है इन दिनों दिलीप गुट का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है । केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही दिलीप घोष को झटका देते हुए मुकुल राय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक महत्वपूर्ण पद दे दिया। इसके साथ ही अनुपम हाजरा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दे दी गई। कोलकाता में आयोजित हुए हम भाजपा नेताओं के सम्मान समारोह में भी दिलीप नदारद रहे वही मनीष शुक्ला हत्याकांड में विवादित बयान देकर पहले ही भाजपा की किरकिरी करा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *