Bank के समक्ष Tmyc का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नॉर्थ ब्लॉक 2 Tmyc द्वारा रेलपार के जहांगीरी मोहल्ला स्थित यूनियन Bank (पूर्व में आंध्र बैंक) शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया गया।




इस दौरान युवा तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष शाहनवाज खान, सगीर आलम, राजा गुप्ता, फनसबी आलिया आदि मौजूद थे। युवा तृणमूल नेताओं ने कहा कि यहां बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए कोई सुविधा नहीं दी जा रही है । उन्हें घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है। जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है एक और केंद्र सरकार जनता से टैक्स ले रही है बैंकों से विभिन्न चार्ज वसूल रही है लेकिन सुविधा के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है