हमले में इस्तेमाल भुजाली बरामद
बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर ): आसनसोल पेट्रोल पंप मालिक सह प्रसिद्ध व्यवसाई बीर बहादुर सिंह पर हुआ जानलेवा हमला मामले में रिमांड पर गए पप्पू शंकर की निशानदेही पर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने उसके सुकांत पल्ली स्तिथ आवास से 1 भुजाली बरामद की एवं आरोपित को गुरुवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस किया जहाँ अदालत ने उसकी ज़मानत अर्ज़ी रद्द कर उसे जेल भेज दिया ।



पुलिस आज तक इस मामले के तह तक नहीं पहुँची एवं इस मामले में दूसरे आरोपियों की गिरफ़्तारी तक नहीं हुई । पुलिस जहाँ इसे लूट के लिए हमला मानती है वहां यह बात गले से निचे नहीं उतरती है की कोई भी वयक्ति सिर्फ सोना लूटने के लिए बीर बहादुर सिंह पर उनके घर के सामने हमला करने की हिम्मत करेगा क्योंकि बीर बहादुर सिंह इलाका में प्रतििष्ठत है। इस हमले में सिर्फ एक वयक्ति की संलिप्तता नहीं हो सकती है । सनद रहे की 22 सितम्बर 2020 की शामम बीर बहादुर सिंह पर उनके साउथ धधका स्तिथ आवास की गली में भुजाली से हमला कर घायल कर दिया गया था