DURGAPURPANDESWAR-ANDAL

अंडाल में 26 को मिला Moobile

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल: अंडाल थाना ने जब्त किया कुल 26 गुमशुदगी एवं चोरी गया मोबाइल (Mobile)
अंडाल थाना द्वारा लोगों को ढूंढ कर उन्हें वापस सौंपा।

26 को मिला Moobile


इस संदर्भ में अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष एवं दुर्गापुर सर्किल इंस्पेक्टर( बी) देवज्योति साहा ने कहा कि कुल 26 मोबाइल जिसमें 5 महिलाओं के है। इनका मोबाइल अंडाल थाना के विभिन्न इलाकों से गुम हो गए थे। किन्ही का चोरी हो गया था। इन सबों ने लिखित शिकायत किया था। उसी के आधार पर इनका मोबाइल छानबीन कर बरामद कर पुलिस द्वारा दिया गया।

पुलिस इस मामले में बहुत ही सक्रियता दिखाई जबकि अभी भी कई लोगों का शिकायत मोबाइल चोरी या गुम होने के संबंध में थाने में लिखित मामला दर्ज है। पुलिस उसकी भी छानबीन ट्रैकिंग के माध्यम से कर रही है।

इन दिनों पुलिस द्वारा इलाके में हो रही मोबाइल क्राइम को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस इस संदर्भ में मुस्तैदी से गुप्त कार्य कर ऑपरेशन अपने हिसाब से कर रही है किसी भी प्रकार की कोई गलत इंफॉर्मेशन मोबाइल पर देश विरोधी सूचना मिलने पर पुलिस उस पर छानबीन करना प्रारंभ कर दे रही है।

Leave a Reply