रेलपार में हस्ताक्षर अभियान
उर्दू कॉलेज की मांग पर अभियान जारी
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार में उर्दू कॉलेज की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी है। इसकी शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर की गई थी। वार्ड 25 व 26 के नूरानी मस्जिद और बाबूतालाब मस्तिद के पास कैंप लगाया गया। यहां हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान पार्षद हाजी नसीम अंसारी कहा कि रेलपार आज तालीम का भूखा हुआ रेलपार है।
यहां के लोगों के मेहनत के कारण ही रेलपार का माहौल बदला है। पहले तालीम को लेकर कोई चर्चा नहीं होती थी, यहां तालीम की भूख मिटाने के लिए स्कूल, कालेज की जरूरत है, इस भूख को पूरा करने के लिए इसे पूरा नहीं करेंगे तो बच्चे छटपटायेंगे ही। इस दौरान मास्टर शमी खान, मो. गुड्डू, मो. सिकंदर आदि मौजूद थे।