7 महीनों से बेरोजागर हैं एक हजार
दुर्गापुर में धरना देकर सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति की मांग
बंगाल मिरर, अनिर्बाण कर्मकार, दुर्गापुर ः दुर्गापुर में मुक्त मंच बचाओ समिति के बैनर तले सोमवार को दुर्गापुर एसडीओ के कार्यालय के सामने सैकड़ों युवा कलाकारों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कर्मी संगीतकार, पैड वादक, गितार वादक, कलाकारों ने अपना इंस्ट्रुमेंट को लेकर सेल की लेबल लगाकर धरना पर बैठ गए हैं। धरना पर बैठे कलाकार सुमन दास ने कहा कि दुर्गापुर आसनसोल अंचल में लगभग 1000 हजार कलाकारों को भूखों मरने की नौबत है। पिछले सात महीने से वह लोग बेरोजगार है। रोजीरोटी चलाना मुश्किल है। बहुत कठिन समय से गुजर रहा है, इसलिए हमारा अनुरोध है कि राज्य सरकार सांस्कृतिक आयोजन करने की अनुमति दे।
कलाकार सब्जी, मछली बेच रहे
हमलोग अपने इंस्ट्रुमेंट कों सेल का लेबल इसलिए लगाकर धरने पर बैठ गए है क्यूंकि कोरोना काल में हमारे पास कोई काम नही है और बिना कोई काम इन इंस्ट्रूमेंट का क्या काम है। हमारे कई अन्य कलाकार आज इंस्ट्रुमेंट को बेचकर सब्जी और मछली बेचने को मजबुर है। अगर इसी तरह आगे हमें हमारा स्टेज, जहा अपना परफॉरमेंस देते है उसे लौटा नहीं दिया गया तो हम भूखे मरने को मजबुर होंगे। कलाकारों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह करते हुए निवेदन किया है कि जल्द से जल्द
सांस्कृतिक मंच उन्हें लौटा दिया जाए।