नारानकुड़ी एकादश एक दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट जीता
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया: एसटी ट्रांस्पोर्ट व केडी ग्रुप के तत्वावधान में केन्दा फुटबाल मैदान में एक दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसटी एकादश बनाम नारानकुडी एकादश के बीच खेला गया।वही खेल के दौरान दोनों टीमों द्वारा गोल नहीं कर पाने के बाद टाईब्रेेेकर में नारानकुडी एकादश की टीम विजयी हुई।खेल के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य अभिजित घटक,गुरूदास चटर्जी,जामुडिया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,रूपेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।




टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक श्रीमान्त ठाकुर(बापी)ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।इस दौरान उन्होंने एमआईसी अभिजित घटक से केन्दा फाडी मैदान के सौंदर्यीकरण की बात कही जिसपर मेयेर परिषद ने हर सम्भव मदद प्रदान कराने का आश्वासन दिया।