ASANSOLASANSOL-BURNPURधर्म-अध्यात्म

Apcar Garden पूजा कमेटी को 50 हजार का चेक

सरकारी निर्देशों का पालन करें, CCTV लगाने का निर्देश

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः कोरोना महामारी के कारण इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर बहुत सतर्कता बरता जा रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। उन सब नियमों को पालन करते हुए इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा आयोजकों को 50000 रुपैया सहायता राशि के रूप में प्रदान करने की घोषणा की है। इसी के तहत मंगलवार को अपकार गार्डन (Apcar Garden) सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को राज्य सरकार की ओर से पुलिस के द्वारा ₹50000 का चेक प्रदान किया गया।

चेक सौंपते डीसीपी सायक दास photo – RAHUL TIWARI

इस अवसर पर कमेटी के संपादक प्रसनजीत दत्ता ने कहा कि इस वर्ष अपकार गार्डन दुर्गा पूजा कमेटी दुर्गा पूजा आयोजन का 81वां वर्ष मना रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई है। दर्शक को पंडाल में घुसने के लिए दो रास्ते बनाए गए हैं। घुसने के समय ही उन्हें सैनिटाइजर दिया जाएगा। जो लोग मास्क पहन कर नहीं आएंगे। उन्हें मास्क की व्यवस्था की गई है।अपने वॉलिंटियर के लिए फेस मास्क की व्यवस्था किए हैं। वही पुलिस उपायुक्त सायक दास ने कहा कि आज ₹50000 का चेक अप का गार्डन दुर्गा पूजा कमेटी को दिया गया। साथ ही सभी व्यवस्थाओं के साथ कंप्यूटर लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान एसीपी बापादित्य, सीआई, पीपी प्रभारी अमित हलदर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply