ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बलविन्दर को मिले न्याय न हो राजनीति

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल: बलविन्दर सिंह के इंसाफ के लिए सिख वेलफेयर सोसाइटी सहित संस्थाओं की मुख्यमंत्री से अपील। मंगलवार के दिन आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी कोर्ट मोड़ कार्यालय में की गई बैठक जिसमे शिल्पांचल के विभिन गुरुद्वरा कमेटी ,संस्थाओं ने हिषा लिया इस बैठक में बलविंदर सिंह के इंसाफ के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है।

,जिस तरह से बलविंदर सिंह की पगड़ी सड़को पर गिरती है उसके बाद उसके बालों से घसीटते हुवे बंगाल पुलिस सड़को पर परेड कराती है उसकी सभी ने निंदा भी की, सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री सिखों के हर कार्यो में हिषा लेकर सिखों के हित और सुख दुख में साथ देती है गुरुद्वरा के गुरूपरब में भी माथा टेकने पहुचती है सिखों को हर सम्भव सहायता करती है

हमलोग हमेशा आभारी रहेंगे लेकिन दस्तार अपमान मामले में हम लोग मांग करते है कि दोसी पुलिस कर्मियों को सजा जरूर मिले हमलोग इसे धार्मिक तौर पर प्रतिवाद करते है और करते रहेंगे लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे यह ठीक नही है,हमने ज्ञानवंत सिंह ए डी जी बंगाल पुलिस,आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुकेश जैन मलय घटक कानून मंत्री सभी ने आश्वाशन दिया है कि जल्द दोसी पुलिस वालों पर करवाई होगी ।

भाईचारा तोड़ने की हो रही साजिश

तरसेम सिंह मुख्य सलाहकार ने कहा कि बंगाल में कुछ लोग बंगाली और सिख भाई चारा खत्म करना चाहते है यह ठीक नही है ममता बनर्जी सिख धर्म की जानकारी भी है और सिखों के धर्म को समझती भी है हमे आश है न्याय जरूर मिलेगा बलविन्दर सिंह को जल्द बा इज्जत रिहा किया जाए, मंजीत सिंह निरसा ने कहा कि सिख पगड़ी दस्तार सीखो का ताज है हम लोग इसका अपमान नही सहे गे बंगाल की मुख्यमंत्री को सीखो को इंसाफ देना होगा


इस मौके पर निर्मल सिंह प्रधान गुरुद्वरा कुमारडुबी ,दारा सिंह सेक्रेटरी पंजाबी मोड़ गुरुद्वरा, लखबीर सिंह जामुड़िया, हरजीत सिंह प्रधान रानीगंज गुरुद्वरा, मंजीत सिंह प्रधान पानागड़गुरुद्वरा, गुरनाम सिंह प्रधान श्रीपुर गुरुद्वरा, राम सिंह ,सोहन सिंह सेक्रेटरी गोबिन्द नगर गुरुद्वरा,नानक सिंह, सतनाम सिंह गुरमत लहर ऑर्गनिजेशन बंगाल, हरदेव सिंह प्रधान अंडाल गुरुद्वरा, जसपाल सिंह , सुरिन्दर सिंह ,संतोख सिंह ,प्रतिपाल सिंह, हरजीत सिंह मक्कड़, दलजीत सिंह सलूजा मेम्बर सिख वेलफेयर सोसाइटी , सुखदेव सिंह प्रधान निरसा गुरुद्वरा ,जगदीश सिंह बेनाचाती गुरुद्वरा और सिख वेलफेयर के प्रधान तरसेम सिंह गायघटा गुरुद्वरा सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार सेंट्रल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी , कुलदीप सिंह पूर्व प्रधान आसनसोल गुरुद्वरा एव्म चेयरमैन सिख वेलफेयर सोसाइटी सुरजीत सिंह मक्कड़ फाउंडर प्रसिडेंट सिख वेलफेयर उपस्तित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *