RPF ने कुल्टी स्टेशन से बरामद बच्चे को childline को सौंपा
बंगाल मिरर,संजीव यादव, बराकर: , RPF ने कुल्टी स्टेशन से बरामद बच्चे को चाइल्ड लाइन childline को सौंपा । आसनसोल रेलमंडल अंतगर्त बराकर आरपीएफ थाना के कॉन्स्टेबल दीपक सेन और हवलदार शंभू राय ने देखा कि एक नाबालिक बच्चा कुल्टी स्टेशन पर घूम रहा है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/01/img-20240124-wa024470222633896735445.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201013-WA0095-500x315.jpg)
उसको देखने के बाद दोनों स्टॉप उस बच्चे के पास पहुंचे और उससे बातचीत करने पर पता चला कि उसका नाम विकास कुमार है तथा उम्र 14 वर्ष है । परंतु वह अपना कोई स्थाई पता नहीं बता पाया इस पर दोनों आरपीएफ जवानों
ने रेलवे सुरक्षा बल बराकर थाना के निरीक्षक प्रभारी श्री नितिन कुमार से संपर्क किया तथा सारी घटना की जानकारी दी गई । प्रभारी नितिश कुमार के आदेश बाद चाइल्ड हेल्पलाइन आसनसोल से संपर्क साधा गया तथा बरामद किए गए बच्चे को अग्रिम कार्यवाही के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सुपुर्द किया गया ।