ASANSOL-BURNPUR

Dipti Emmanuel Cook And Cakes द्वारा CAKE FAIR 14 को बर्नपुर MID TOWN CLUB में

बंगाल मिरर, बर्नपुर : दीप्ति इमेनुअल कूक एंड केक्स ( Dipti Emmanuel Cook And Cakes)  की ओर से बर्नपुर के मिडटाउन क्लब ( Midtown Club) में आगामी 14 फरवरी को केक मेला ( Cake FAIR ) का आयोजन किया जायेगा। इसे द ग्रेट आसनसोल केक शो 2022 का नाम दिया गया है।

इसकी आयोजक दीप्ति इमेनुअल कूक एंड केक्स  ( Dipti Emmanuel Cook And Cakes)   की प्रमुख दीप्ति इमेनुअल ने बताया कि बर्नपुर मिड टाउन क्लब में 14 को cake fair का आयोजन होगा। जो भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, वह  9002377781 या 9749696441 नंबर पर संपर्क कर भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। CJ FOOD WORLD BURNPUR के सौजन्य से आयोजन किया जायेगा। पहली बार इस तरह का आयोजन शिल्पांचल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके यहां केक बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। 

Leave a Reply