ASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNationalNewsव्यापार जगत

SAIL 15500 BONUS पर अड़ा

यूनियनें वृद्धि के लिए अड़ी, बैठक बेनतीजा

बंगाल मिरर, बर्नपुर: स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के करीब 70000 कर्मियों के वार्षिक बोनस (BONUS) को लेकर मंगलवार को हुयी बैठक में फैसला नहीं हो सका। SAIL 15500 BONUS पर राजी हुआ। लेकिन यूनियनें इसमें वृद्धि की मांग पर अड़ी है। जिसके कारण बैठक बेनतीजा रही। । इसमें सेल के तमाम वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

5 घंटे चली बैठक
SAIL लाभ में तो वेतन समझौता क्यों नहीं

वर्चुअल बैठक 5 घंटे तक चली। प्रबंधन वर्तमान माहौल का हवाला देते हुए पिछले वर्ष के 15500 रुपये बोनस पर ही अड़ा रहा। वहीं यूनियनों की ओर से कम से 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। यूनियनों ने स्पष्ट कह दिया है कि वह लोग 15500 के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि दशहरा से पहले यह राशि कर्मियों के खाते में भेज दी जायेगी।

2019 में सेल कर्मियों को 13000 से ₹15500 तक का बोनस

उल्लेखनीय है कि 2019 में सेल कर्मियों को 13000 से ₹15500 तक का बोनस दिया गया था वही दिवाली के मौके पर अधिकारियों को पीआरपी के रूप में 40 करोड रुपए बांटे गए थे । बीते वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को कोरोना संकट के बावजूद लाभ हुआ था । लेकिन वर्तमान तिमाही में कंपनी घाटे में है। वही करीब 45 महीने से सेल कर्मियों का वेतन समझौता बकाया है। यूनियनों की ओर से इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बोनस की मांग की जा रही है अब देखना है कि प्रबंधन इस पर क्या फैसला लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *