ASANSOL

एक शाम सर सैय्यद, राहत इंदौरी के नाम

बंगाल मिरर, आसनसोल ः एक शाम सर सैय्यद अहमद खान औऱ डा. राहत इंदौरी के नाम  कार्यक्रम का आयोजन रेलपार के आसनसोल यूनाइटेड क्लब में किया गया। यहां  मुख्य अतिथि कोलकाता से आय़े ख्वाजा अहमद हुसैन थे। इसके अलावा   इंजीनियर खुर्शीद गनी, हाजी नजीर युसूफी, पार्षद वसीम उल हक, शायर वकी मंज़र, खालिक अदीब, खुर्शीद अदीब, परवेज क़ासमी, निशात दीवाना आदि मौजूद थे। इस दौरान शायरी, गजल के माध्यम से सर सैय्यद तथा राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी गयी। 

Leave a Reply