ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARLatestNewsRANIGANJ-JAMURIA

जितेन्द्र ही बने निगम प्रशासक

Asansol News)
Mayor jitendra Tiwari(File photo)

बंगाल मिरर आसनसोल: सारी अटकलों पर विराम लग गया है बीते कई दिनों से नगर निगम प्रशासक को लेकर चल रही वह खत्म हो गई है । राज्य सरकार ने आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी को ही नगर निगम प्रशासक नियुक्त किया है गौरतलब है कि बुधवार को नगर निगम के वर्तमान बोर्ड का आखिरी दिन था । बीते कई दिनों से इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थी।

9 सदस्यीय प्रशासकीय बोर्ड

प्रशासकीय बोर्ड का गठन राज्य सरकार ने किया है। इसमें कुल 9 सदस्य हैं। अन्य सदस्यों में अमरनाथ चटर्जी, पूर्णशशि राय, अभिजीत घटक, अशोक रूद्र, अंजना शर्मा, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत, श्याम सोरेन शामिल हैं।

नगरनिगम का चुनाव अब 2021 में विधानसभा चुनाव के बाद ही होगा। राज्य के कोलकाता समेत अन्य नगरनिकायों में राज्य सरकार ने प्रशासक नियुक्त कर दिया है। उसी तर्ज पर आसनसोल नगरनिगम में भी बोर्ड की मियाद खत्म होने पर कमान प्रशासक को सौंपी जा गयी है। 

आसनसोल नगरनिगम में तीन नगरपालिकाओं कुल्टी, रानीगंज व जामुड़िया के विलय के बाद वृहद नगरनिगम के पहले बोर्ड के कार्यकाल के पांच वर्ष पूरे हो गये है। 15 अक्टूबर 2015 को वर्तमान बोर्ड का गठन हुआ था। पहली बार आसनसोल में हिन्दीभाषी मेयर के रूप में जितेन्द्र तिवारी को दायित्व दिया था। 16 अक्टूबर को मेयर समेत 106 पार्षदों ने शपथ ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *