दिशा जनकल्याण केन्द्र में बच्चों में वस्त्र वितरण
बंगाल मिरर, संजीव यादव, सीतारामपुर ः लच्छीपुर स्थित दिशा जनकल्याण केंद्र के बच्चों को उपहार दिया जाता है।इसी क्रम में प्रवासी भारतीयों के ग्रुप हेल्प फार सीतारामपुर की ओर से दिशा जनकल्याण केंद्र के बच्चों में वस्त्र वित्तरण किया। शिक्षक विश्वनाथ मित्रा ने कहा कि इन बच्चों को भी शिक्षा उपलब्ध कराकर समाज के मुख्य धारा में लाना होगा।उन्हें सभी प्रकार के अधिकार दिलाना हमारा कर्तब्य है।दिशा जनकल्याण केंद्र के संयुक्त सचिव रजनी दास ने समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से दिशा जनकल्याण केंद्र के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है।इस अवसर पर समाजसेवी समीर नंदी,विश्वनाथ परिमल के अलावा दिशा जनकल्याण केंद्र के सदस्य मूनमून घोषाल, कृष्णा पाल,आभा श्रीवास्तव, तपन केवड़ा एवं देबू अधिकारी सहित काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।