जितेन्द्र ने घाघरबूढ़ी में की पूजा-अर्चना
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन का दायित्व लेने के बाद शुक्रवार को जितेन्द्र तिवारी ने अपनी पत्नी चैताली तिवारी के साथ घाघरबूढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है।



बोर्ड चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फिर से जिम्मेदारी दी है। वह मां घाघरबूढ़ी से प्रार्थना करने आये हैं कि उन्हें शक्ति दे कि वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके। इसके साथ ही शिल्पांचल के लोगों को सुखी एवं खुश रखे।
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज( पीबीडीसीसीआई) प्रतिनिधिमंडल उनके आवासीय कार्यालय में मिला। चेयरमैन बनने पर उन्हें पीबीडीसीसीआई अध्यक्ष वीके ढल्ल एवं महासचिव जगदीश बागड़ी, जिग्नेश पटेल में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।